रक्तदान करके मनाया पंजाब नैशनल बैंक का 125वां स्थापना दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बैसाखी के दिन पंजाब नैशनल बैंक आफिसरज़ एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से पंजाब नैशनल बैंक के 125 वर्ष पूरे होने पर सूद नर्सिंग होम प्रेमगढऱोड़ होशियारपुर में खूनदान कैंप आयोजि किया गया। इस कैंप में पंजाब नैशनल बैंक के कर्मचारियों ने 28 यूनिटस खूनदान करके बैंक का 125वां स्थापना दिवस मनाया।

Advertisements

इस मौके पर संस्था के प्रधआन के.जी. शर्मा तथा सैक्रेटरी राजेश गुप्ता ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना आज से 125 वर्ष पहले अनारकली बाजार लोहौर से हुई थी। उन्होंने कहा कि यह पहला स्वदेशी बैंक था जो तब के स्वतंत्रता सेनानियों लाला लाजपत राये तथा दयाल सिंह मजिठिया द्वारा शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि तह से लेकर आज तक पंजाब नैशनल बैंक लगातार अपने ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here