पेश आ रही समस्याओं संबंधी विद्यार्थियों ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एसओआई दोआबा जोन होशियारपुर की तरफ से प्रधान अमृतपाल सिंह डल्ली की अध्यक्षता में एसटी कालेज ऑफ नर्सिंग व अन्य कालेजों के विद्यार्थियों ने अपनी मांगों संबंधी एक ज्ञापन एडीसी अमित पंचाल को भेंट किया। इस मौके पर सीपीएस बीबी महिंदर कौर जोश भी विद्यार्थियों के समर्थन में उनके साथ थी। उन्होंने कहा कि वह विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं तथा विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। विद्यार्थियों का कहना है कि जो पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप उन्हें मिली है वह कालेज वाले उनसे हक जमाकर ले रहे हैं और उनसे फीसें भी ली जा रही हैं। जीएनएम की 17000 व बीएमसी की 25000 स्कालरशिप 1 मार्च को आई थी जिन्हें पोस्ट मैट्रिक स्कलरशिप कालेज की बताकर उनसे ले ली। जबकि पोस्ट मैट्रिक बच्चों की पूरी फीसें माफ है। विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की है कि उनको पेश आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द हल किया जाए।

Advertisements

विद्यार्थियों ने कालेज प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधक का कहना है कि जो पैसे उनके अकाउट में आए है वह उनके नहीं है, अगर वह स्कालरशिप के पैसे नहीं देंगे तो उन्हें 65 हजार रुपए जमा करवाने पड़ेगे और उन्हें फीसों के लिए तंग परेशान किया जाता है। विद्यार्तियों ने कहा कि उनके अभिभावकों के साथ भी बुरा व्यवहार किया जाता है और पोस्ट मैट्रिक अधीन गाइडलाइन को मानने की बजाए उन्हें तंग किया जाता है जबिक सरकार द्वारा दलित विद्यार्थियों को मुफ्त पढ़ाने संबंधी कहा गया है इन सभी मांगों पर ध्यान दिया जाए। इस मौके सीपीएस बीबी महिंदर कौर जोश ने भी विशेष तौर पर पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ एडीसी अमित कुमार पांचाल को ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here