स्कूल प्रधान ने अभिभावक से की बदसलूकी, गांववासियों ने जमकर किया हंगामा

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। बछवाड़ा प्रखंड के रानी दो पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगमसराय में प्रधानाध्यापक की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों नेें विद्यालय प्रांगण में हीींं जमकर बवाल काटा। प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और शिक्षा विभाग के अधिकारी से मांग की कि वर्तमान प्रधानाध्यापक को हटाया जाए। नए प्रधानाध्यापक को विद्यालय में लाया जाए, जिससे विद्यालय का पठन पाठन सुचारु रुप से प्रारंभ हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक योगेन्द्र साहनी विद्यालय में मनमानी करते हैं। जब कोई विद्यार्थी के गार्जियन विद्यालय आते हैं तो उनके साथ दुव्र्यवहार करते हैं। बुधवार को शिक्षा समिति की बैठक थी और विद्यालय प्रधान खुद गायब थे। जबकि शिक्षा समिति के अध्यक्ष समेत सभी सदस्य विद्यालय परिसर में मौजूद थे।

Advertisements

गार्जियन को डराने और धमकाने के लिए पुलिस बैनर लगाया गया है, उक्त जबकि किसी भी विद्यालय में बैनर नहीं लगाया हुआ है। उल्लेखनीय है कि लोग पुलिस बैनर कह रहे हैं वह बैनर इंस्टीट्यूशन अधिनियम का बैनर है यह बैनर इसलिए लगाया जाता है कि लोगों को जानकारी मिले की आप यदि विद्यालय के किसी भी कर्मचारी या शिक्षक से दूव्र्यवहार करते हैं तो लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रानी दो पंचायत के सरपंच विनोद साह नें बताया कि आसपास के तमाम बच्चे विद्यालय समापन होने के बाद इस विद्यालय में खेलने के लिए आते हैं। प्रधानाध्यापक से वैचारिक मतभेद हो जाने के कारण प्रधानाध्यापक ने उनके खेलने की सामग्री जला दी है। खेल सामग्री जलाए जाने को लेकर कई लोग आक्रोश में आ गए। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर, तय किया गया कि ग्रामीण व प्रधानाध्यापक आपस में बैठकर मतभेद को बुधवार तक खत्म कर लें। इस दौरान रानी दो पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार, सरपंच विनोद साह समेत गांव के कई बुद्धिजीवियों नें आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और अगली तिथि को बैठक का प्रस्ताव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here