शहीद उधम सिंह पार्क में 20 मार्च से शुरू होगा निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमती सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी एवं भव्य वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से पिछले 4 वर्षो से निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर शहीद उधम सिंह पार्क, रोशन रोड, होशियारपुर में चलाया जा रहा है। पिछले दिन सर्दी के कारण यह कैंप राम मंदिर में लगाया जा रहा था। अब 20 मार्च से शहीद उधम सिंह पार्क में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक शुरू किया जा रहा है। योग प्रशिक्षक एच.के.नाकड़ा ने बताया कि यह योग प्रशिक्षण शिवर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक शहीद उधम सिंह पार्क में समाज के सभी लोगो के लिए बिलकुल मुफ्त चलाया जा रहा है ढ्ढ उन्होंने लोगो से अपील की कि जयादा से ज्यादा लोग योग को अपनी दिनचर्या में जोड़े एवं सुबह कम से कम एक घंटा अपने लिए अपनी सेहत के लिए जरुर निकाले।

Advertisements

संस्था की मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा ने बताया कि योग पुरातन समय से भारतीय समाज में चला आ रहा है। पुराने ज़माने में साधू संत योग के बल से ही भयानक बीमारियों का इलाज कर लेते थे। योग के द्वारा हम न केवल शारीरिक रोगों से बचाव कर सकते है, अपितु मानसिक शांति एवं अध्यातम कि और भी अग्रसर हो सकते है। योग हमे प्राणायाम तथा ध्यान संयुक्त रूप से सिखाता हैं। नियमित रूप से अभ्यास करने वाले को असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी अपने साथ अपनी दरी, मास्क एवं सभी जरुरी सामान लेकर आये। उन्होंने कहा कि जयादा से ज्यादा लोग इस प्रशिक्षण शिवर का हिसा बने। इस अवसर पर मोहिंदर मेहता, डडवाल, इन्द्रजीत सिंह, जसवीर, रवि दत्त, तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here