संतुलित एवं वायदों को पूरा करने की तरफ पहला कदम है पंजाब का बजट:खरैती लाल कतना

kharaiti-lal-katna-apriciate-budget-punjab-govt-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा पेश किया गया पहला बजट पूरी तरह से संतुलित एवं प्रदेश की जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा करने की तरफ पहला कदम है। उक्त विचार कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद खरैती लाल कतना ने बजट का स्वागत करते हुए व्यक्त किए। श्री कतना ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की मुआवजा राशि 8 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये करना, लड़कियों की शिक्षा को मुफ्त करना, विरासती कालेजों

Advertisements

IAS Coaching Hoshiarpur

के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान करना, नगर निगम एवं परिषदों का बजट दोहरा करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के समय में पंजाब बहुत पीछे खिस्क गया था तथा कांग्रेस सरकार ने पंजाब की विकास की गति को बढ़ाने के लिए जो बजट पेश किया है उसके नतीजे पूरी तरह से सार्थक और सकारात्मक रहेंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के साथ-साथ अन्य शहरों में लगने वाले बड़े प्रोजैक्टों से निश्चित तौर पर सर्वपक्षीय विकास तेज होगा। इस मौके पर उनके साथ बलविंदर कतना भी मौजूद थे।

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here