यूनियर नेशनल गोल्ड रेसलिंग चेम्पियनशिप में होशियारपुर के चीमा ने जीता गोल्ड मैडल

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)। हाल ही में चंडीगढ़ में हुई यूनियर नेशनल रेसलिंग चैपियन शिप जोकि 97 किलो भार वर्ग में हुई जिसमें होशियारपुर बोहन पट्टी के रहने वाले नरिंदर सिंह चीमा पुत्र तरलोचन सिंह चीमा ने अपने भार वर्ग में जीत हासिल करते हुए अपने साथ साथ अपने माँ बाप का व अपने शहर होशियारपुर का नाम रौशन किया हैं। जिन्हें आज रेस्लिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान विश्वनाथ बंटी ने अपनी अकैडमी की तरफ से सिरोपा भेंट कर सन्मानित किया। 

Advertisements

जानकारी देते नरिंदर सिंह चीमा ने बताया कि यह पहलवानी का दौर परिवारिक सदस्य मेरे पड़दादा जी सरदार जगतसिंह चीमा के टाइम से ही चलता आ रहा है। भारत पाकिस्तान की पार्टिशन के बाद जब यह सह परिवार होशियारपुर पंजाब आ गए तब भी नरिंदर सिंह के पड़दादा सरदार जगत सिंह चीमा ने पहलवानी का दौर जारी रखा।

इस परिवारिक रिवायत को जारी रखते हुए नरिंदर सिंह चीमा ने अभी हाल ही में चंडीगढ़ में हुई नेशनल यूनियर रैसलिंग चेम्पियनशिप के अपने भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया जिन्हें आज होशियारपुर नैशनल एसोसिएशन के जिला प्रधान विश्वनाथ बंटी ने नरिंदर सिंह चीमा की इस अचीवमेंट पर उनके उनके परिवारिक सदस्यों के साथ सिरोपा भेंट कर सन्मानित किया। जानकारी देते नरिंदर ने बताया कि उसने 2017 में पटियाला में हुई चेम्पियनशिप में दूसरा, 2018 में फरीदकोट में पहला, पुन्ना में पहला, अंडर 17 स्कूल नैशनल दिल्ली में गोल्ड मेडल, दिल्ली में गोल्ड, 2018 में उज़्बेकिस्तान , इटली, व उडीसा में पार्टिसिपेट किया व 2019 में फरीदकोट अंडर 19 में गोल्ड, दिल्ली में गोल्ड, व 2020 फरीदकोट में हुई यूनियर पंजाब स्टेट में गोल्ड मैडल , मंडी हिमाचल प्रदेश में सिल्वर मैडल, सीनियर पंजाब स्टेट मोहाली गोल्ड, सीनियर नेशनल ब्राउन एल पी यु फगवाड़ा,2021 चंडीगढ़ में हुई यूनियर पंजाब स्टेट में गोल्ड व अब चंडीगढ़ में हुई यूनियर नैशनल में गोल्ड मैडल हासिल किया। इस मौके पर विश्वनाथ बंटी, एम सी नबाव पहलवान, कुलवंत सिंह इटली, तरलोचन सिंह, सरपंच लखविंदर सिंह पट्टी, भुपिंदर सिंह संघा यु के , बलविंदर सिंह चीमा, ए एस आई पलविंदर चीमा, कुलवंत सिंह इटली हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here