कंडी नहर में गंदला पानी आने से इलाका निवासियों में डर का माहौल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। काफी दिनों से ड्राई चल रही कंडी नहर में पानी छोड़े जाने के बाद नहर का पानी गंदला होने के कारण किसानों एवं इलाका निवासियों में डर का माहौल पाया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में ब्यास दरिया में कैमीकल युक्त वैस्ट छोड़े जाने से जो हालात पैदा हुए उसने पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया है। इलाका निवासियों का कहना है कि जब भी दिनों के बाद नहर में पानी छोड़ा जाए तो पानी मटमैला जरुर होता है, मगर पानी के बहाव के साथ कुछ समय के बाद साफ होना शुरु हो जाता है। काफी समय बाद भी पानी गंदले का गंदला ही है।

Advertisements

लोगों ने बताया कि जिस प्रकार ब्यास दरिया में कैमीकल युक्त पानी छोड़े जाने से कई मछलियां मर गईं और मानव जीवन एवं कुदरत के लिए वह पानी घातक है उसी प्रकार कहीं किसी ने नहर में भी कोई कैमीकल वेस्ट न छोड़ दिया हो। जिसके चलते पानी का रंग साफ नहीं हो रहा। शहर के हिस्से से गुजरती नहर के हिस्से के अलावा गढ़दीवाला की तरफ भूंगा-दोसडक़ा तक नहर के पानी संबंधी जानकारी प्राप्त की, मगर वहां पर भी पानी गंदला आ रहा था व उसका रंग पीलेपन में था, मगर दसूहा से गुजरती बड़ी नहर में पानी का रंग और किसी प्रकार के कैमीकल होने का पता करने पर जानकारी मिली कि नहर का पानी साफ है। जिससे लोगों ने जिलाधीश से मांग की कि नहर में पानी गंदला क्यों आ रहा है इसकी गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए ताकि शंका का निवारण हो सके, क्योंकि डर है कि अगर पानी में किसी तरह का कोई कैमीकल युक्त मटीरियल है तो उससे पर्यावरण, मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षीयों के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है।

इस संबंधी बात करने पर जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला और इसकी जांच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here