ब्लॉक टांडा में एक स्मार्ट कार्यालय का विधायक गिलजियां ने किया उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने आज एक समागम के दौरान ब्लाक टांडा एक के नवीनीकर्ण कार्य के उपरांत बनाए हुए स्मार्ट दफ्तर का उद्घाटन किया। पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाते हुए ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर कार्यालय टांडा एक का नवीनीकरण व सुंदरीकरण सभी अध्यापक वर्ग के सहयोग के साथ करते हुए पंजाब प्रदेश का पहला स्मार्ट ब्लाक प्राइमरी शिक्षा दफ्तर बन गया है।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य मेहमान गिलजियां ने दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद इस कार्य में सहयोग देने वाले सहयोगियों को सम्मानित करते हुए कहा कि क्षेत्र में 86 प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है और सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सरकार प्रयत्न कर रही है। इस दौरान संजीव गौतम जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री शिक्षा, सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी शिक्षा, धीरज बिष्ट उप जिला शिक्षा अफसर एलीमैंट्री शिक्षा होशियारपुर ने विधायकों को शिक्षा सुधारों के लिए किए जा रहे कार्यों व स्मार्ट स्कूल के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैनी, मेंबर जिला परिषद रविंदर पाल सिंह गोरा, तरलोक सिंह मुल्तानी, गुरमीत सिंह मुल्तानी बीपीईओ, चमनलाल बीपीईओ, प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह, निर्मल सिंह, आशारानी, जितेंद्र पाल सिंह, परमजीत कौर, राजेश कुमार, मंजीत सिंह, रविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह ब्लॉक ऑफिस असिस्टेंट, चेतन कुमार लेखाकार, निर्मलजीत कौर एबीएम, जंग बहादुर, सोहनलाल, राजविंदर सिंह बीएमटी, मनजीत सिंह सीएचटी, कमलजीत कौर, कुलजीत सिंह, गुरदीप सिंह एचटी, सुरेंद्र सिंह एचटी, गुरप्रीत सिंह एचटी, अनुराग एचटी, सरबजीत कौर ईटीटी, प्रदीप पाल सिंह एचटी, प्रदीप विरली, रमेश कुमार ईटीटी, स्टेट अवार्डी अध्यापक नरेंद्र अरोड़ा, कुलजीत सिंह ईटीटी, दलवीर सिंह एचटी, एचटी दलबीर सिंह, देशराज शर्मा, हरदीप गिल, कमल कुमार, मनविंदर सिंह, सुरजीत कौर, परमजीत सिंह, बलदेव सिंह, हरदीप कौर, सुरजीत कौर, मलकीत सिंह, दिलबाग सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here