गंगा स्नान कर लौट रहे नंदन की करंट लगने से मौत, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

बछवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। प्रखंड क्षेत्र के भीखमचक पंचायत के रामचंद्रपुर गांव स्थित वार्ड संख्या पांच में करंट लगने से एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी भातु राय का 26 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में किया गया। घटना की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी, देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बछवाड़ा-मंसूरचक पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। साथ हीं पुलिस नें आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सडक़ जाम को समाप्त कराया।

Advertisements

मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक गंगा स्नान कर वापस अपने घर जा रहा था तभी सडक़ के किनारे बिजली के खंभे का स्टेक तार टूटा हुआ था, जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। उक्त तार के संपर्क में आ जाने से युवक स्पर्शाघात का शिकार हो गया। बिजली तार के संपर्क में आते ही युवक चीखने लगा, जब तक आसपास के लोग जमा हुए तब तक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो मासूम लडक़ी को छोड़ गया है। दो मासूम बच्चों के सर से पिता का साया छीन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here