बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर संघर्ष कमेटी ने किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर आज संघर्ष कमेटी की ओर से जि़लाध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में रोष मुजाहरा किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के विरूद्ध गांव दियोवाल में कई बार पंचायते हो चुकी हैं और यह स्कूल के समय से ही अवारा किस्म की हरकतें करते आ रहे थे, हैरानी इस आत की है कि इनके विरूद्ध अगर पंचायत की ओर से पुलिस में कोई कारवाई करने के लिए कहा होता तो आज लडक़ी के परिवार के को ऐसे दिन न देखने पड़ते जो पहले से ही गांव वालों पर आश्रित चल रहा था। कर्मवीर बाली ने कहा कि कहीं न कहीं वोटों की राजनीति ने इन लडक़ों पर कार्यवाही करने की कमज़ोरी दिखाई है जिसके कारण यह लडक़े बेखौफ होते गये और गरीब परिवार को इनके घृणितकृत्य की सज़ा भुगतनी पड़ी।

Advertisements

इस गरीब परिवार की रक्षा करने में नाकाम सरकार इस परिवार को 25 लाख रूपए मुआवज़ा दे और फास्ट टरैक अदालत में इस केस का निपटारा जल्दी करके ऐसे राक्षसों को मौत की सज़ा दिलवाये ताकि इस गरीब परिवार को साफ मिल सके। कर्मवीर बाली ने कहा कि गरीब दलितों पर हो रहे अत्यचारों में बढ़ौतरी का मुख्य कारण बिगड़ रही कानून व्यवस्था है जिसके लिए कैप्टन सरकार जिम्मेदार है। इस परिवार को इन्साफ जल्द से जल्द दिया जाये और मुआवज़ा राशि तुरन्त पहुंचाने का प्रबन्ध किया जाए। इस अवसर पर चेयरमैन कृपाल सिंह, निर्मल सिंह, नवल किशोर कालिया, सुरजीत सैनी, जरनैल सिंह धामी, नीरज शर्मा, बलविन्द्र सिंह, विपन कुमार, अजय संघु आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here