पंजाब सरकार की तरफ से स्कूल बंद करने के फैसले को लेकर टांडा में निकाला गया रोष मार्च

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल तथा एसोसिएशन ऑफ पंजाब होशियारपुर द्वारा 1 अप्रैल से सभी शिक्षक संस्थाएं खोलने संबंधी मुख्यमंत्री पंजाब व शिक्षा मंत्री को मांग पत्र देने के संबंध में बुधवार को टांडा के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमैंट कमेटी सदस्य, अध्यापक, दर्जा 4 कर्मचारी, स्कूल बस ड्राईवर व हैल्पर तथा फैडरेशन के लीडर चौधरी बलवीर सिंह मियानी, सुखविंदर सिंह अरोड़ा, रजिंदर सिंह मार्शल तथा तरलोचन सिंह बिट्टू की अगुवाई में जिला डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देने के लिए सिनेमा रोड टांडा से भारी संख्या में इक_ रोष प्रदर्शन करते हुए होशियारपुर के लिए रवाना हुआ।

Advertisements

इस मौके पर भारी इक_ को संबोधित करते हुए चौधरी बलवीर सिंह मियानी, सुखविंदर सिंह अरोड़ा, तरलोचन सिंह बिट्टू तथा रजिंदर मार्शल ने बताया कि हम अपने मांग पत्र द्वारा राज्य सरकार को अपील करते हैं कि 1 अप्रैल से सभी प्राईवेट स्कूल खोलने की इज़ाज़त दी जाए, क्योंकि पिछले एक वर्ष से स्कूल बंद रहने से जहां विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी लगन के साथ नहीं कर सके वहीं बच्चों का आपसी प्यार व तालमेल ख़त्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बाकी सभी अदारे मॉल, विवाह शादी, धार्मिक स्थान, फैक्ट्रियां तथा शराब के ठेके खुले रखने के हुक्म दे सकती है तो फिर प्राइवेट शिक्षक अदारे क्यों बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों का कोई भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया तथा सरकार को चाहिए कि वह स्कूल खोले तांकि स्कूल स्टाफ बच्चों तथा उनके माता-पिता को कोरोना वायरस प्रति जागरूक कर सके।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी फेडरेशन की मांगें न प्रवाण की गई तो संघर्ष को और तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर एमएसके डे बोर्डिंग स्कूल, सिल्वर ओक स्कूल, सर मार्शल स्कूल, डिप्स स्कूल, दी कैंब्रिज अर्थ स्कूल, सेंट सोल्जर स्कूल व अन्य स्कूलों के समूह स्टाफ के ईलावा रजिंदर मार्शल, परविंदर कौर, सुरजीत कौर, परविंदर कौर, सुरजीत कौर, बलविंदर कौर, जसप्रीत कौर, दलजीत कौर व अन्य स्टाफ ने सरकार ख़िलाफ़ रोष प्रदर्शन करते होशियारपुर के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here