कृषि व किसान भलाई विभाग के अधिकारियों ने दसूहा के अलग-अलग गांवों का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं संबंधी जमीनी स्तर तक किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से कृषि व किसान भलाई विभाग के अधिकारियों की टीम की ओर से ब्लाक दसूहा के अलग-अलग गांवों का दौरा कर किसानों को नई तकनीकों के बारे में विस्तार से परिचित करवाया गया। विभाग के संयुक्त डायरेक्टर-कम-केन कमिश्नर पंजाब डा. गुरविंदर सिंह खालसा व मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार की ओर से ब्लाक दसूहा के अलग-अलग गांवों व ए.बी. शूगर मिल के दौरे के दौरान विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं इन सीटू(सी.आर.एम), समैम, सी.डी.पी. एन.एफ.एस.एम. व आत्मा के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया गया।

Advertisements

उन्होंने गांव गालोवाल में खेती मशीनरी के कस्टम हायरिंग सैंटर के बारे में किसान कुलविंदर सिंह से बातचीत की व किसानों को अपील करते हुए कहा कि उनको ग्रुप बनाकर सरकार की ओर से खेती मशीनरी पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेना चाहिए। उनकी ओर से गांव पत्ती महेसरा के किसान अवतार सिंह की ओर से आत्मा स्कीम के अंतर्गत रोपित माह का प्रदर्शनी प्लांट देखा गया। उन्होंने गांव उडरा के गन्ना काश्तकार प्रदीप सिंह के फार्म पर मिल फार्म पर रोपित की गई गन्ने की नई किस्मों सी.ओ.पी.बी 95, सी.ओ.पी.बी 96 व सी.ओ.पी.बी 98 के बारे में किसानों से बातचीत की। उन्होंने ए.बी शूगर मिल के प्रेसीडेंट बलवंत सिंह गरेवाल व जरनल मैनेजर व पंकज कुमार के साथ बैठक की, जिसमें मिल मैनेजमेंट की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। इस मौके पर कृषि अधिकारी दसूहा सतनाम सिंह, सहायक गन्ना विकास अधिकारी डा. बलवीर चंद, कृषि विकास अधिकारी डा. जसवीर सिंह, डा. यशपाल, डा. मोनिका, प्रोजैक्ट डायरेक्टर आत्मा तरविंदर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर आत्मा प्रभमनिंदर कौर, राजीव रंजन, कृषि उप निरीक्षक राजेश कुमार, हितेष, जूनियर टैक्नीशियन सुखविंदर सिंह व समूह स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here