कमोवाल को मिला 42 लाख का सिंचाई ट्यूबवैल, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अपने हलके के गांवों में बुनियादी सहूलियतों में सुधार करना, सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है। यह विचार चब्बेवाल विधायक विधायक डा. राज कुमार ने उस समय व्यक्त किये जिस समय वह गांव कंमोवाल के नए सिंचाई ट्यूबवैल के चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे। गांव कंमोवाल के किसानों की लंबे समय से मांग थी कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी की सुविधा के लिए गांव में ट्यूबवैल लगाया जाना चाहिए है। पिछले 50-60 सालों से इस गांव में कोई भी सरकारी ट्यूबवैल नहीं था जिस कारण गांव वासी तथा किसानों को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता था।

Advertisements

डा. राज ने आज उनकी यह मांग पूरी करके उन्हें एक बड़ी राहत दी है। इस मौके पर गांव के सरपंच अमनदीप सिंह ने कहा कि डा. राज ने इस प्रयास के लिए सारे गांव वासियों खासतौर पर इलाके के किसान बहुत आभारी हैं तथा 42 लाख की लागत से लग रहे इस ट्यूबवैल के लिए वह बहुत धन्यवादी हैं। इस मौके पर पंच निर्मल कुमार, पंच गुरमीत सिंह, पंच जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, विकास टोहलियां, कविता बिलासपुर, मंगत सिंह, सोढी सिंह नंबरदार, जगदीश सिंह, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह आदि गांव वासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here