मास्क न लगाकर व सावधानियां ना अपनाकर जनता सरकार को दे रही चुनौती: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मास्क न लगा कर और सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए बताई गई सावधानियां ना अपना कर जनता सरकार को चुनौती दे रही है और सरकार को लॉकडाऊन लगाने पर मज़बूर कर रही है। कोरोना के मरीज़ों की दिन-प्रति दिन बढ़ती संख्या चिंता का कारण बन रहा है। कोरोना दुनिया भर के लिए समस्या है, जो लोग इस का मज़ाक उड़ा रहे हैं उन्हे अस्पतालों में जाकर कोरोना के मरीज़ों की दुर्दशा देखनी चाहिए । यह विचार आज जि़ला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने लाजवंती नगर में झुग्गी- झोंपड़ी में रहने बालों समझाते हुए कहे तथा वहां मुफ्त में मास्क भी वांटे। कर्मवीर बाली ने कहा 45 साल से अधिक आयु वाले लोग कोरोना का टीका जरुर लगवायें जो सरकार द्वारा मुफ्त में लगाया जा रहा है। मास्क लगायें, हाथ बार-बार धोयें, गर्म पानी पियें और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखें ।

Advertisements

इस तरह से हम कोरोना महामारी पर काबू पा सकते हैं। जनता को इन बातों पर जरुर ध्यान देना चाहिए, हमारी लापरवाही ही कोरोना के मरीज़ बढ़ा रही है। अगर हमनें लापरवाही नहीं छोड़ी तो सरकार लाकडाऊन लगाने पर मज़बूर होगी, जिससे पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी तथा गरीबों को मुसीबतों का सामना करना पढ़ेगा । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार का सहयोग करें और दी जा रही हिदायतों की पालना करें। अपना बचाव करें तथा दूसरों को भी बचायें। मास्क है जरुरी इसे जरुर लगायें। इस अवसर पर प्यारी, निम्मों, संजीव कुमार, रमेश कुमार, बलकार सिंह, रिम्पा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here