प्रदेश स्तरीय मैगा रोजगार मेलों के अंतर्गत जिले में 7 से 30 अप्रैल तक लगेंगे रोजगार मेले: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो व जिला प्रशासन की ओर से अप्रैल माह में सातवें प्रदेश स्तरीय मैगा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। यह रोजगार मेले 7 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय गढ़शंकर, 8 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय भूंगा, 10 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय टांडा, 12 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय माहिलपुर, 15 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय मुकेरियां, 16 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय हाजीपुर, 19 व 22 अप्रैल को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर, 26 अप्रैल को कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा, 28 अप्रैल को सरकारी आई.टी.आई कालेज तलवाड़ा व 30 अप्रैल को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में सुबह 10 बजे लगाए जाएंगे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सातवें मैगा रोजगार मेलों की कड़ी मेें पहला मेला 7 अप्रैल को  बी.डी.पी.ओ कार्यालय. गढ़शंकर में लगाया जा रहा है, जिसमें 20 नामी स्थानीय कंपनियां, जिनमें क्वांटम पेपर्ज लिमिटेड, वर्धमान होशियारपुर, सैटिन क्रैडिट केयर, होशियारपुर आटोमोबाइल्ज, वर्मा मोटर्ज प्राइवेट लिमिटेड, होटल स्वागतम गढ़शंकर व राष्ट्रीय कंपनियां सरैमिका, माइक्रोटैक, माइक्रोटर्नर व गलैनमार्क आदि हिस्सा ले रही हैं। इस रोजगार मेले में अन स्किलड से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट योज्यता तक के प्रार्थी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैगा रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए प्रार्थी pgrkam.com पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं व इन रोजगार मेलों की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज डीबीईई होशियारपुर या कार्यालय के हैल्प लाइन नंबर 62801-97708 से भी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here