जिला इंटक कार्यकर्ताओं ने की केन्द्र की मुलाजिम, किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला इंटक होशियारपुर की बैठक जोगिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसानों के आंदोलन को पूरा समर्थन दिया गया तथा भारत सरकार की मुलाजि़म विरोधी, किसान विरोधी तथा मज़दूर विरोधी नीतियों की घोर निंदा की गई। बैठक में पंजाब सरकार को भी मुलाजि़मों का रहता डी.ए. तथा बकाया डी.ए. देने की अपील की गई।

Advertisements

न्यूनतम वेतन में भी वृद्धी करना, पुरनी पैंशन स्कीम लागू करना, ठेकेदारी सिस्टम बंद करना, पे कमीश्न जल्दी देना आदि मांगें पूरी करने की अपील की, ताकि कर्मचारी, मज़दूर, संघर्ष के रास्ते से बच सकें तथा देश तरक्की की राह पर चल सके। इस अवसर पर अश्विनी शर्मा, सेवा सिंह सैनी, तारा सिंह सैनी तथा बीबी जोगिन्द्र कौर, निर्मल कौर ने सम्बोधित किया तथा मिटिंग में अवतार सिंह, सुनील पराशर, सुखजिन्द्र सिंह, नरिन्द्र सिंह, करनैल सिंह, विनीता शर्मा, अनीता कुमारी, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here