लड़कियां 2 बच्चों की माताएं बन गई पर नहीं मिले शगुन स्कीम के पैसे: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शगुन स्कीम के संबंध में प्रार्थियों द्वारा 2018 में किए गए आवेदन के अभी तक पैसे बैंको में नहीं पहुंच रहे और लड़कियां 2 बच्चों की माताएं बन गई हैं। इस बात का प्रगटावा अज्जोवाल के गरीब परिवार से संबंध रखने वाले शिगलीकर जब संघर्ष कमेटी के जि़ला प्रधान कर्मवीर बाली से मिले। उन्होंने कहा कि 2 साल से वो कभी दफतर तो कभी बैंक के चक्कर लगा-लगा कर थक गये हैं और आपके पास पहुंचे हैं। कर्मवीर बाली ने जब संबंधित विभाग के डीलिंगहैंड से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि मेरी प्रोमोशन हो गई है। मेरे नाम का दूसरा डीलिंगहैंड काम देख रहा है। पहले डीलिंगहैंड का नाम इस्तेमाल करके लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि वो बाहर फील्ड में गए हैं जबकि प्रार्थियों ने बताया हम नरेश कुमार को उडीक-उडीक कर आ गये हैं, वो नही आया। पता करने पर हैरानी हुई कि मौजूदा नरेश कुमार लोगों को गुमराह कर रहा है, उसका पता चलते ही जब दोबारा मोबाईल किया गया तो उसने स्विच ऑफ कर दिया।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि मुख्यमन्त्री पंजाब तो गरीबों के शगुन स्कीम बढ़ा कर मदद कर रहे हैं लेकिन संबंन्धित विभाग उन्हें बदनाम करने की कोई कसर नही नहीं छोड़ रहा। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनेी चाहिए और शगुन स्कीम के पैसे पहले क आधार पर मिलने चाहिए ताकि गरीबों को राहत मिल सके। इस अवसर पर बलदेव सिंह, गुरमुख सिंह, जरनैल सिंह, हरनाम सिंह, जोगिन्द्र सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here