जल्द लागू हो एक देश एक चुनाव का सिद्धांत: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेसनोट में  भारत में एक देश एक  चुनाव के सिद्धांत को जल्दी लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश के लिए हर समय किसी न किसी चुनाव में  उलझे रहना कतई  ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि अगर पिछले  आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो लोकसभा के 2019 के चुनाव में ही सरकार का 55000 करोड़ से अधिक खर्च आया है इस खर्च के अतिरिक्त जो कर्मचारी चुनाव करवाते हैं चुनावों के दौरान उनके द्वारा अपने-अपने विभागों के जनता के सरकारी काम भी नहीं हो पाते जिस से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं बार-बार चुनावों के कारण हर चुनाव से पहले अचार सहिंता लगने के कारण विकास कर्यों में भारी रुकाबट आती हैं तथा विकास की लय  टूट जाती हैं।

Advertisements

लोकसभा के अतिरिक्त राज्यों के भी अलग चुनावों के कारण प्रतिवर्ष हजारों करोड़ रुपए खर्च आता है , जिसके कारण जनता के करो की  कमाई बेवजह  बर्बाद होती है।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा  नियुक्त पूर्व जस्टिस श्री  ऋतुराज अवस्थी की रिपोर्ट भी वन नेशन वन इलेक्शन के संदर्भ में जल्द ही आने वाली है तथा इसे जल्द ही लागू किया जाना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि विरोधी दलों का एक चुनाव के विरोध में बोलना सिवाय घटिया राजनीति के कुछ नहीं है, क्योंकि आजादी के बाद संविधान लागू होने के बाद  सभी चुनाव एक ही समय करवाने शुरू हुए थे। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव अब जनता की आवाज तथा देश की जरूरत बन चुका है।  इस मौके पर पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, सतीश बावा, राज कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here