सीनियर सिटीजन्स को बुनियादी सुविधाएं देने में लापहवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: सहायक कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपालवीर सिंह ने कहा कि कहा कि सीनियर सिटीजन्स को सरकारी कार्यालयों में बिना किसी दिक्कत के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और पूरा प्रयास किया जाएगा कि उनको किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वे आज डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के निर्देशानुसार सीनियर सिटीजन्स को सुविधा देने संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की 2020-21 की चौथी तिमाही बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सभी विभाग पहल के आधार पर सीनियर सिटीजन्स का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन्स को सुविधाएं देने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सहायक कमिश्नर ने बैठक के दौरान सीनियर सिटीजन को सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, बैंकों व अन्य कार्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की और डाकघरों, बैंकों, अस्पतालों व अन्य सभी सरकारी संस्थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित बनाए कि उनके संस्थान में किसी भी सीनियर सिटीजन को अपने कार्य के लिए मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सीनियर सिटीजन्स को हर तरह की सुविधाएं  देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए सरकार के अलावा जनता का सहयोग भी बहुत जरुरी है।  

किरपालवीर सिंह की ओर से ओल्ड एज होम राम कालोनी कैंप में रह रहे बुजुर्गों को तुरंत कोविड बचाव संबंधी वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए। बैठक में बैंक व अन्य विभागों के कार्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा कमेटी सदस्यों की ओर से सीनियर सिटीजन्स को पेश आ रही मुश्किलों संबंधी परिचित करवाया गया। इस मौके पर चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट अपराजिता जोशी, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, सरंक्षक सीनियर सिटीजन कौंसिल सुरजीत सिंह, एन.एन. वासुदेवा, स्वर्ण चंद, जरनैल सिंह धीर के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here