बाबा साहिब ने संविधान की रचना कर हर नागरिक को दिया है बराबर का अधिकार: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऑल इंडिया यूथ एकता दल की तरफ से दोआबा उपप्रधान अमन सिधू की अध्यक्षता में डा. बीआर अंबेडकर चौंक बस स्टैंड होशियारपुर में भारतीय संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर कुलदीप धामी ने कहा कि बाबा साहिब ने संविधान की रचना कर देश की कानून व्यवस्था व नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम किया उसके लिए देश हमेशा बाबा साहिब का ऋणी रहेगा।

Advertisements

धामी ने कहा कि हम सभी को बाबा साहिब के दर्शाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी ने संविधान की रचना कर हर एक नागरिक को बराबर का अधिकार दिया है। इस अवसर पर गोल्डी सिधू, कमल सिधू, बिमल आदिया, बरेन सोहान, सुखा बैंस, रोहित हंस, साहिल सभ्रवाल, साहिल, अभी, राज कुमार सिधू, अजय टिंका सिधू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here