आजादी के बाद कंडी एरिया की पेयजल समस्या से निपटने के लिए 156 करोड़ रूपए हुए मंजूर: चीफ इंजीनीयर

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। आजादी के बाद से ही पीने के पानी के संकट से त्रस्त तलवाड़ा के समूचे कंडी क्षेत्र के दिन अब लगता है बदलने वाले है। इस बारे में आज तलवाड़ा में चीफ इन्जीनीयर वाटर सेनिटेशन पंजाब के एस सैनी ने हल्का विधायक अरुण डोगरा की मौजूदगी में एक प्रैस वार्ता करके बताई। चीफ इंजीनीयर ने बताया कि सरकार कई दशकों से गहरे नलकूप लगाकर कंडी इलाके के जल संकट से जूझती आ रही है पर अब पंजाब सरकार ने स्थानीय विधायक अरुण डोगरा की महत्वपूर्ण योजना को मंजूरी देकर सब से बड़ा मास्टर स्ट्रोक चला है तथा इस योजना से इस इलाके के सभी 197 गांवों को हमेशा के लिए जल संकट से मुक्ति मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार ने नबार्ड की सहायता से इस योजना के लिए 156 करोड़ रूपए मंजूर किये है। इस योजना के तहत वाटर सप्लाई विभाग शाह नहर हेड वक्र्स की झील से सीधे पानी उठा कर एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी साफ़ करके गावों में सप्लाई करेगा इस योजना के तहत सभी गाँवों को 8 घंटे निरंतर सप्लाई के साथ 24 घंटे की जल सप्लाई का प्रवाधान रखा गया है।

Advertisements

अधिकारी ने बताया कि पानी के सभी टेस्ट कर लिए गए है तथा कही भी पानी में कोई भारी अंश नही है यह पानी स्वच्छ होगा। इस काम के लिए एक महीने में टेंडर लगेगा तथा अगले तीन महीने तक काम शुरू हो जाएगा। यह कार्य करीब दो साल में पूरा किया जाएगा इस प्रोजेक्ट पर 226 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। विभाग ऊंची पहाड़ी पर वसे गाँवों तक पानी पहुँचने के लिए दो पंप स्टेशन बनेगे। बिजली की समस्या से निपटने के लिए यह सारा सिस्टम सोलर प्लांट पर आधारित होगा। इस अवसर विधायक अरुण डोगरा ने बताया कि इस बढ़ी स्कीम का भूंगा, मुकेरिया, टांडा आदि के कंडी युक्त गांवों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस नई योजना के साथ पुरानी सकीमे भी चलती रहेगी। डोगरा ने कहा कि यह योजना कंडी के लोगों के लिए गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा कि वैसे यह योजना 221 करोड़ की है इसमें मेंटिनेंस का खर्च भी शामिल होगा। इस अवसर विभाग के एसई राजेश दुबे ,एक्सीयन सिमरनजीत सिंह कांग्रेस पधान प्रीतम सिंह ,एम् डी विजय शर्मा ,चौधरी मोहन लाल ,पंडित राम प्रसाद ,बाल कृष्ण मेहता ,विनय शर्मा ,सतनाम सिंह ,यूथ प्रधान पंकू ठाकुर ,बिशन दास संधू ,अंकित कौशल सरपंच कैप्टेन सुरेश कुमार,जिला परिषद सदस्य कृष्ण लाल फौजी ,नवल किशोर, समेत बढ़ी तादाद में गणमान्य लोग हाजिर थे 7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here