आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है अर्शदीप कौर: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यह कैसा लोकतंत्र है जहां अपना हक लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है और जनता के चुने हुए नुमाईंदे जनता की तस्दीक नहीं कर सकते। यह बात जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली ने कही। कर्मवीर बाली ने कहा कि जनता को आ रही परेशानी का पता तब चला जब अर्शदीप कौर पत्नी राहुल, वासी माडल टाऊन, ने आकर अपनी आप बीती बताई। अर्शदीप ने कहा कि वो अपना आधार कार्ड बनाने के लिए कई दिनों से भागदौड़ कर रही हैं लेकिन सुविधा केन्द्र वालों ने कहा कि वो एमसी. द्वारा तस्दीक को नहीं मानते, उन्हें किसी गज़टड द्वारा अधिकारी से तस्दीक किया हुआ फार्म देना हेागा। अर्शदीप ने कहा कि कोई गज़टड अधिकारी उसकी तस्दीक नहीं करता जिसकी वजह से उसे अपना आधार कार्ड बनाने में पेरशानी आ रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि हैरानी हो रही है उन पर जो बिना सोचे समझे हुक्म जारी कर रहे हैं।

Advertisements

अगर जनता का चुना हुआ नुमाईंदा अपने वोटर की तस्दीक नहीं कर सकता तो गज़टड अधिकारी जो तस्दीक करने का जानता तक नहीं वो उसकी तस्दीक क्यों करेगा। सरकारें जनता की परेशानी को दूर करने के लिए होती हैं, परेशानी बढ़ाने के लिए नहीं होती। कर्मवीर बाली ने कहा कि जिलाधीश अपने जि़ले के सुप्रीम होते हैं उन्हें इस बात को समझाने हुए जल्द दखल देकर जनता को आ रही पेरशानी पर ध्यान देना चाहिए। और चुनें हुये नुमाईंदे को ही हक होना चाहिए कि वो अपने वोटर की तस्दीक करे। कर्मवीर बाली ने कहा कि जल्द ही जिलाधीश को इस विषय को लेकर मिला जाएगा। इस अवसर पर अर्शदीप कौर, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here