पुलिस ड्राइवर की धमकी: जमीन पर करुंगा कब्जा, परिवार को ए.के.-47 से उड़ा दूंगा

punjab-police-driver-threat-widow-lady-hariana-hoshiarpur-a-k-47

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

पीडि़त विधवा महिला ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार
रिपोर्ट: प्रीति पराशर।
हरियाना। पंजाब के जिला होशियारपुर के कस्बा हरियाना पुलिस के पास पुलिस में कार्यरत एक ड्राइवर व उसके साथियों के खिलाफ ए.के.-47 से जान से मारने की धमकियां देने संबंधी एक विधवा महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता निर्मला देवी पत्नी स्व. कुलदीप सिंह निवासी मनकोटिया, ढोलवाहा रोड, हरियाना ने बताया कि 25 जून को जब वह अपने खेतों में खड़ी थी तो उसकी जमीन के साथ लगती जमीन वालों का लडक़ा, जोकि पुलिस में ड्राइवर की नौकरी करता है अपने कुछ साथियों सहित वहां आ पहुंचा और धमकियां देने लगा। उसने कहा कि वह उनकी जमीन पर कब्जा कर लेगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस कर्मी ने धमकी दी कि वह उसके सारे परिवार को ए.के.-47 से उड़ा देगा और खुद को ड्यूटी पर हाजिर शो कर देगा। शिकायतकर्ता निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि वह उक्त स्थान

Advertisements

पर पिछले 37 साल से रह रहे हैं तथा उक्त लडक़े का पिता भी पुलिस में था और उसने उन्हें कई झूठे केसों में फंसा रखा, जिसे लेकर वह 10-15 साल थानों व अदालतों में जाते रहे। उसके रिटायर्ड होने के बाद अब उसका लडक़ा उनके साथ झगड़ता रहता है। उसने पुलिस से मांग की कि उक्त युवक व उसके साथियों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने संबंधी मामला दर्ज करके उसे इंसाफ दिलाया जाए। इस संबंधी पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here