एक साल से खस्ताहाल रेलवे स्टेशन रोड़ का निर्माण न होना अति निंदनीय: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सांझी संघर्ष कमेटी की तरफ से सैशन चौक से भरवाई अड्डा रेलवे स्टेशन रोड की अति खस्ताहालत संबंधी आज 22 जून को सैशल चौक में जाम लगा कर रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन की अगुवाई मास्टर गुरमेल राम झिम व यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने की।

Advertisements

प्रशासन को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए करना पड़ा प्रदर्शन: मास्टर झिम

यह रोष प्रदर्शन भरवाई अड्डा से शुरु होकर सैशल चौक पहुंचा। जहां पर जाम लगाकर लगभग एक घंटा रोष व्यक्त किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डा. रमन घई ने कहा कि दुख की बात है कि पिछले एक साल से अति दयनीय हालत में चल रही इस रोड़ की आज तक किसी ने सुधि नहीं ली, जबकि समय-समय पर कारपोरेशन व उच्चाधिकारियों को खस्ताहाल रोड़ के कारण प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं संबंधी जानकारी दी जाती रही है। डा. घई ने कहा कि इस रोड़ से एस.डी. कालेज, रेलवे मंडी स्कूल, रेलवे स्टेशन, शिवम अस्पताल, कालिया नर्सिंग होम को जाने वाले हजारों विद्यार्थी व राहगीर गुजरते हैं तथा खस्ताहाल रोड़ के कारण प्रतिदिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है। उन्होंने प्रशासन के द्वारा उपस्थित होकर कारपोरेशन के सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी के द्वारा सोमवार तक मार्ग का निर्माण शुरु करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर सोमवार तक काम शुरु नहीं हुआ तो अगले शुक्रवार फिर से प्रदर्शन कर जाम लगाया जाएगा।

सोमवार तक रोड़ का निर्माण शुरु करने का निगम सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी ने दिया आश्वासन

धरने को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष मास्टर गुरमेल राम झिम ने कहा कि दुख की बात है कि आज इतनी भयंकर सडक़ की समस्या है, प्रशासन मूक दर्शक बनकर सोया पड़ा है तथा बच्चे, महिलाएं व इलाका निवासियों को आज इस कडक़ड़ाती धूप में इस रोड़ को बनाने के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है। श्री झिम ने कहा कि प्रशासन के ध्यान में इस संबंधी काफी समय से लिखित जानकारी दे दी गई थी। लेकिन अफसोस की बात है कि प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। श्री झिम ने कहा कि अगर प्रशासन ने अपनी कही बात को पूरा नहीं किया तो संघर्ष कमेटी लोगों को लेकर पुन: सडक़ों पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

रोष प्रदर्शन में उपस्थित होकर संबोधित करते हुए सहायक कमिशनर कारपोरेशन संदीप तिवाड़ी ने लोगों को आश्वस्त किया कि सोमवार 24 जून तक सडक़ का काम शुरु कर दिया जाएगा तथा उन्होंने इस संबंधी ज्ञापन लेकर लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की। श्री तिवाड़ी ने बताया कि इस रोड़ के निर्माण संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा सोमवार तक इस पर ठेकेदार को काम शुरु करने के लिए बोल दिया गया है।

इस अवसर पर राज कुमार शर्मा, मोहित संधू, विनप कुमार, बब्बू बब्ब, प्रिंस कुमार, राज कुमार राजू, पाल सिंह, लालू शर्मा, जगदीश मिन्हास, पारस आदिया, रुप लाल, तेजिंदर कुमार, प्रदीप कुमार, तेजिंदर सिंह, रमनीश घई, नंबरदार सुरिंदर सिंह, डा. वशिष्ट कुमार, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, अंकुर ठाकुर, अनिल झिम, संजीव कोहली, सुरिंदर सिंह, राम सरुप, अशोक कुमार, अशोक कुमार गोल्डी, दिनेश कुमार, राज कुमार बबलू, विनोद कुमार, एडवोकेट मुनीश पटियाल, अजीत कुमार, काकू सिद्धू, लव कुमार, परमजीत, आकाश झिम, कुलदीप कुमार, ज्ञान कौ, सुरजीत कौर, किरणा बाला, ज्योति, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here