जिला वैद्य मंडल ने भगवान धनवंतरी जी का मनाया जन्मोत्सव

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला वैद्य मंडल होशियारपुर द्वारा भगवान धन्वंतरी जी का जन्मोत्सव व राज्य स्तरीय आयुर्वेद सम्मेलन होटल शिराज रिजैंसी में हलका शाम चौरासी विधायक पवन आदिया की अध्यक्षता में मनाया गया। इस सम्मेलन में पंजाब के सभी जिलों से हिमाचल, हरियाणा प्रांत के वैद्यों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर हलका होशियारपुर विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, शाम चौरासी विधायक पवन आदिया, पूर्व जिला प्रधान कांग्रेस डा. कुलदीप नंदा तथा जिलाधीश विपुल उज्जवल व वैद्य भुपिंदर कौर जिला आयुर्वेद मैडीकल अफसर, तहसीलदार अरविन्द प्रकाश वर्मा भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर डा. बी.के दत्त प्रधान अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन, प्रेमपाल श्रीवास्तव, पंजाब वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य जनक राज अपनी टीम सहित, युवा वर्ग प्रधान वैद्य धर्मेंद्र शर्मा, सुराजनपुर से वैद्य फकीर चंद, शम्भू दत्त अपनी टीम सहित, अबोहर से प्रधान परमानंद धूडिय़ा, वैद्य प्रेम बलान अपनी टीम सहित, फरीदकोर्ट से शम्मी कुमार अपनी टीम सहित, फाजिला से प्रधान प्रधान किशन लाल ठक्कर, राम किशन गुलबार अपनी टीम सहित, वैद्य रमेश बाली नवांशहर, गोकल फार्मेसी वैद्य हर्षविंदर सिंह, चंडीगढ़ से सुभाष खटाना आदि ने शामिल होकर उपस्थिति को संबोधित किया।

– राज्य स्तरीय आयुर्वेद सम्मेलन में हजारों वैद्यों ने लिया भाग

इस अवसर पर प्रधान वैद्य रविकांत खोलिया, वैद्य जसवीर सिंह सौंद, वैद्य सोम प्रकाश, वैद्य तरसेम संदर, लेडी विंग प्रधान मनजीत कौर संदर, वैद्य रजिंदर गुप्ता ने भी अपने विचार प्रगट किए। इस अवसर पर वैद्य रामशरन जेतली, वैद्य गोपाल कृष्ण शर्मा, वैद्य महिंदर पाल जाखू, वैद्य दर्शन सोहल, वैद्य नरिंदर कुमार, वैद्य जीत राम चक्क फुल्लू, वैद्य किशोर कुमार, वैद्य तरसेम सिंह सैंचा, वैद्य पवन कुमार, वैद्य गोपाल कृष्ण शर्मा, वैद्य सतवंत हीर, वैद्य ओंकार सिंह, वैद्य दीदार सिंह, वैद्य लखविंदर सिंह बेदी, वैद्य बीर सिंह, वैद्य करनैल सिंह आदि शामिल हुए।

इस मौके पर वैद्य निर्मल लोई, वैद्य गुलजारी लाल, वैद्य तरसेम सिंह, जीवन सिंह, जगवीर सिंह, कौशल कुमार आदि ने जड़ी बूटियों की प्रदर्शन लगाई तथा चंदन ड्रग फार्मर आदि ने दवाईयों के स्टाल लगाए। इस अवसर पर विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप की मांगों के संबंधी विधानसभा में यह प्रशन उठाकर वैद्यों को आनी वाली जो भी समस्याओं का वह जल्द से जल्द हल करवाया जा सके और वैद्यों के मसले को वह स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा के आगे भी रखेगे। इस मौके पर विधायक पवन आदिया ने भी वैद्यों की समस्याएं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंधी पूरी कोशिश करेंगे कि उनका मांगे जल्द से जल्द पूरी हो सके।

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान कुलदीप नंदा ने कहा कि वैद्यों की समस्याएं पहल के आधार पर हल होनी चाहिए क्योंकि आप यहा उपस्थित हजार के लगभग वैद्यों को न देखे इनके पीछे 10-10 परिवार जुड़े हुए है वैद्यों की ओर से ही आयुर्वेद को संभाल कर रखे हुआ है। इस मौके पर वैद्य राजेश कपूर सोलन (हि.प्र) ने उपस्थिति को आयुर्वेदिक की जानकारी दी। अंत में जिला वैद्य मंडल के प्रधान रविकांत खौलिया ने आए हुए मुख्यातिथियों व गणमान्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए पंजाब भर से और अलग-अलग राज्यों से पहुंचे हुए वैद्यों तथा अन्यों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here