ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अनाज मंडियों में ‘किसान सहायता केंद्र’ स्थापित

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मौजूदा रबी मंडीकरण सीजन दौरान सीधी अदायगी की प्रणाली पहली बार लागू होने से किसानों को पेश समस्याएँ दूर करने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड ने राज्य की अनाज मंडियों में ‘किसान सहायता केंद्र’ स्थापित किये हैं जिससे फ़सल की अदायगी सीधी किसानों के खातों में डालने के लिए उनको नये पोर्टल पर रजिस्टर किया जा सके।पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने बताया कि यह कदम किसानों के बैंक खातों में समय पर अदायगी को यकीनी बनाने के लिए उठाया गया है। इस समय तकरीबन 12 लाख किसानों में से छह लाख किसानों के ज़रुरी दस्तावेज़ https://anaajkharid.in/farmerRegistrations/farmerRegistrations पर अपलोड किये जा चुके हैं।श्री भगत ने आगे बताया कि यह हेल्प डेस्क नये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों और आढ़तियों को अपेक्षित सहायता और मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि बहुत से किसान तकनीक के साथ नहीं जुड़े हुए जिस कारण मंडी बोर्ड द्वारा जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने के लिए निरंतर यत्न किये जा रहे हैं।

Advertisements

ज़िक्रयोग्य है कि भारत सरकार ने इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदी जाने वाली फ़सल की अदायगी सीधे किसानों के खातों में डालने की प्रणाली को अमल में लाया है।इसी दौरान रबी मंडीकरण सीजन, 2021-22 दौरान गेहूँ की आमद और खरीद बारे जानकारी देते हुए लाल सिंह ने बताया कि अब तक राज्य की मंडियों में 64.25 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है जिसमें से 59.78 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है जबकि पिछले वर्ष इसी दिन तक 17.56 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई थी। गेहूँ की आमद में संगरूर ज़िला अगुआ है जहाँ अब तक 7.89 लाख मीट्रिक टन फसल पहुँची है जबकि इसके बाद पटियाला और लुधियाना हैं जहाँ क्रमवार 6.30 लाख मीट्रिक टन और 5.09 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है। उन्होंने आगे बताया कि आढ़तियों के द्वारा किसानों को अब तक 10.59 लाख पास जारी किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here