मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: डा. लखवीर सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। प्रदेश सरकार के अहम कार्यक्रम मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मिलावटखोरी के खिलाफ शुुरु किए गए अभियान के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने आज अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए 11 खाद्य पदार्थों व वस्तुओं के सैंपल भरते हुए कहा कि जन हित के मद्देनजर यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा। होशियारपुर के सोया कैफे, शर्मा डेयरी व मोर आउटलेट में सैंपल लेने के बाद डा. लखवीर सिंह ने कहा कि लोगों को शुद्ध, साफ सुथरा व सेहतमंद खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को यकीनी बनाना उनकी मुख्य प्राथमिकता है, जिसके अंतर्गत उनकी टीम की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सैंपलिंग की जा रही है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सोया कैफे में 2 गरेवियां व उबले हुए नूडल्स के सैंपल लिए गए जबकि शर्मा डेयरी में घी व क्रीम के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मोर के आउटलेट में साबूदाना, खुला आटा, राजमा, खुले चावल, बेसन, मूंग दाल आदि का सैंपल लिया गया व यह सारे सैंपल फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। लोगों को खान-पान वाले बुनियादी व शुद्ध पदार्थों के प्रति सौहर्दता दिखाने की अपील करते हुए डा. लखवीर सिंह ने बताया कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के समय में खान-पान वाली वस्तुओं के स्तर का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से पिछले दिनों लिए गए सैंपलों में क्रीम का एक सैंपल फेल पाया गया है जो कि निर्धारित स्तर को पूरा नहीं करता था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से चैकिंग का उद्देश्य कोई डर या भय का माहौल पैदा करना नहीं बल्कि लोगों को सेहतमंद खुराक के प्रति उत्साहित करना है जो कि समय की मुख्य जरुरत है। सैंपलिंग के दौरान डा. लखवीर सिंह के साथ फूड सेफ्टी अधिकारी रमन विर्दी, हरदीप सिंह के अलावा राम लुभाया आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here