राज्य में खरीद के तेरहवें दिन 622649 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के तेरहवें दिन 622649 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों की तरफ से 622272 मीट्रिक टन और आढ़तियों की तरफ से 377 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 622272 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों के द्वारा की गई है जिसमें से पनग्रेन की तरफ से 111078 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 150487 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 150718 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम की तरफ से 99142 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है।

Advertisements

केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 67448 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी जा गइी है। इसके इलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिये 43399 मीट्रिक टन गेहूँ भी खरीदी गई है। प्रवक्ता ने बताया तेरहवें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 6681429 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here