डा. हैडगेवार स्मारक समिति ने कोरोना से बचाव संबंधी बहादुरपुर में लगाया जागरूकता कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस/हरपाल लाडा। डा. हैडगेवार स्मारक समिति होशियारपुर की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कैंप बहादुरपुर चौंक व बस स्टैंड चौंक होशियारपुर में लगाया गया। जिसमें सभी लोगों से यह अपील की गई कि सरकार द्वारा जो कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया है उसका सभी लोग लाभ ले और सभी लोग टीका जरुर लगवाए क्योंकि पिछले दिनों यह देखने में आया कि कुछ लोग जागरूकता के अभात में टीका लगवाने से डर रहे है। कई लोगों को यह भ्रम है कि शायद टीका लगवाने से हमारी सेहत खराब होगी।

Advertisements

इसी डर के कारण लोग टीका नहीं लगवा रहे। इस पर चिंता करते हुए डा. हैडगेवार स्मारक समिति होशियारपुर ने यह तय किया प्रतिनिधि अलग-अलग चौंक में खड़े होकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जाए ताकि जल्द से जल्द बीमारी को फैलने से रोका जाए। उन्होंने लोगों को उचित शरीरिक दूरी, चेहरे पर मास्क और हाथों के लिए सैनीटाइजऱ का अयोग करते हुए हम कोरोना से लड़ाई में जीत प्राप्त कर सकेंगे। यह भी अपील की गई लोग अपने घरों में ऑक्सीजन व कोरोना की दवाई जमा न करे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय सूद, विवेक चोपड़ा, प्रताप सिंह, दिनेश शर्मा, भरत, राजीव महाजन, नरेंद्र मल्होत्रा, अभिषेक, अक्षय चोपड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here