राजपूत सभा होशियारपुर एवं जहानखेलां के पुन: मिलन समारोह में राजपूतों का भारी इक्कट्ठ 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा जहानखेलां के अग्रेह पर राजपूत सभा होशियारपुर के पदाधिकारी समूह राजपूत बिरादरी से सम्पर्क करने गांव जहानखेलां में पहुंचे। चर्चा के दौरान प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह ने सभी को यह जानकारी दी कि इस बार राजपूत समाज के ईष्ट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का जयंती समारोह जिला स्तर पर जून माह में मनाया जाएगा और आज समय की जरूरत अनुसार हम सभी राजपूत परिवार एक मंच पर इकठ्ठे हों और अपने राजपूत समाज की भलाई और समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करें। राजपूत युवा वर्ग ने चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनमें भारी उत्साह और जोश भी देखा गया।

Advertisements

इस मौके पर उपस्थित मुख्य सचिव कैप्टन डा. सुभाष डडवाल ने बताया कि राजपूत हमेशा से ही अपनी वीरता और बहादरी के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम और महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना के लिए भी जाने जाते हैं। हमें अपनी ऐतिहासिक विरासत को धूमिल नहीं होने देना है बल्कि अपनी बहादारी का परिचय देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर राजपूत सभा होशियारपुर के सीनियर सदस्य ठाकुर नेत्र चंद चंदेल, ठाकुर गोपाल सिंह डोगरा,  ठाकुर सुदर्शन डडवाल युवा प्रधान मोंटी ठाकुर, लक्की ठाकुर, बागी ठाकुर और राजपूत सभा जहानखेलां से प्रधान ठाकुर जुगल किशोर, उप प्रधान ठाकुर धर्मवीर सिंह, कैप्टन माधो सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here