जरूरतमंद की सहायता करना समाज का दायित्व: पार्षद मेहरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 4 अर्पण वेलफेयर सोसाइटी की महिलाएं जो कि लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेती हैं उनके द्वारा आज जरूरतमंद लडक़ी की शादी के लिए 5100 रुपए की धनराशि देना एक सराहनीय कार्य है। उक्त बात विशेष रूप से पहुंचे वार्ड पार्षद अशोक मेहरा ने कही मेहरा ने कहा कि गरीब लोगों की सबसे बड़ी समस्या होती है उनकी बहन बेटी जब जवान होती है तो उन्हें शादी की चिंता होती है ऐसे में परिवार को आर्थिक रूप से समस्या पड़ जाती है कई बार तो गरीब मां-बाप को अपनी लाडली का विवाह करने के लिए घर तथा जमीन बेचने पर मजबूर होना पड़ता है ।

Advertisements

ऐसे परिवारों की सहायता करना समाज का भी दायित्व बनता है तथा पुण्य मिलता है। अर्पण वैल्फेयर सोसायटी की प्रधान कंचन वशिष्ठ मेहरा ने कहा कि सोसायटी का मकसद हर जरूरतमंद की सहायता करना है जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे इस मौके पर महासचिव नीना कुमरा, कैशियर मनु शर्मा, तमन्ना गुप्ता, जस्सी बत्रा आदि मेंबर मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here