कोरोनकाल में भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यो से पीछे नही हटेंगे:निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा की ओर से कोविड 19 के मद्देनजर शुरू किए गए सेवा ही संगठन अभियान की एक बैठक जिला संयोजक सुरेश भाटिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सेवा ही संगठन अभियान की जिला स्तरीय टीम के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि जि़ले भर में कोरोना पीडि़त परिवारों की देखरेख के साथ साथ लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन करने के लिए पांच-पांच कार्यकर्त की टोलियां बनाना,जरुतमन्दों को खूनदान और प्लाज़मा के लिए युवाओं की टीम हर समय तैयार रहे, ऐसी व्यवस्था करना प्रमुख है। शर्मा ने कहा कि महिला मोर्चा की और से मास्क, सेनिटाइजर और काढ़ा वितरण भी किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि इस अभियान के सह संयोजक डा. बिन्दुसार शुक्ला को होशियारपुर विधानसभा,भारत भूषण वर्मा को शामचुरासी विधानसभा, एडवोकेट डीएस बागी को चब्बेवाल विधानसभा,गढ़शंकर विधानसभा में डा. राजीव कोहली को इस अभियान की देखरेख के लिए प्रभारी लगाया गया है। जिला संयोजक सुरेश भाटिया ने बताया कि मण्डल स्तर पर पांच सदस्यीय टीमों का गठन किया जा रहा है।

Advertisements

इसके इलावा पांच सदस्यों वाली जिला टीम के फ़ोन नम्बर सोशल मीडिया व फ्लैक्स के माध्यम से सार्वजनिक किए जा रहे है।कोई भी जरूरतमंद परिवार नि:संकोच उन नम्बरों पर फोन करके अपनी बात कह सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर वचनबद्ध है और किसी भी मदद से पीछे नही हटेंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री बिन्दुसार शुक्ला, डा.बिन्दुसार शुक्ला, भारत भूषण वर्मा, एडवोकेट डीएस बागी, डा. राजीव कोहली, जिन्दू सैनी, यशपाल शर्मा, अश्वनी गैंद,राजा सैनी,डा. राम इक़बाल, गोविन्द राय आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here