श्री हिन्दु गौरक्षणी सभा के प्रधान लावारिस गऊधन के निरादर के कारण इस्तीफा दें: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले काफी समय से नई सोच संस्था की ओर से लावारिस गौधन को पकड़ कर विभिन्न गऊशालाओं में पहुंचाने का कार्य संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की सहायता से किया जा रहा है। आज फिर इसी मुहिम के अन्तर्गत 3-4 लावारिस गौधन और बछड़ों को पकडऩे के बाद जब शहर की सबसे बड़ी तथा पुरानी गऊशाला जिसे श्री हिन्दु गौरक्षणी सभा द्वारा चलाया जा रहा है, जिसे स्वर्गीय श्रीमति कोकिला सूद द्वारा यह सोच कर बनाया गया था कि यहां पर लावारिस गौधन को आसरा मिलेगा लेकिन उनकी आत्मा को बहुत ठेस लगी होगी जब 3-4 लावारिस गौधन को अंदर रखने से मना कर दिया। यहां तक कि उनके खाने के लिए चारा मांगा गया तो कहा गया कि प्रधान से रसीद कटवा कर लाओ। जब प्रधान विजय अग्रवाल जो की एम.सी. भी हैं उन्हे फोन किया गया, 8-10 बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया, बाद में फोन बंद कर दिया। पूर्व प्रधान विनोद कपूर ने भी फोन उठाना ज़रुरी नहीं समझा और जिन सदस्यों ने फोन उठाया उन्हे लाचार पाया गया।

Advertisements

श्री गैंद ने कहा कि जो लोग गऊमाता पर समाज में आपने आप को स्थापित करने के लिए तत्पर रहते हैं उनके द्वारा गऊमाता की उपेक्षा की जा रही है। एक तरफ गऊधन की देख रेख की बातें करते हैं दूसरी तरफ गऊमाता का निरादर करते हैं। नई सोच संस्था शहरवासियों से अपील करती है कि जो भी सहयोगी इस सभा को सहयोग करते हैं पिछली शाम लावारिस गऊधन के साथ हुऐ निरादर के बारे में प्रधान और सदस्यों से पूछें और हमारी संस्था प्रधान विजय अग्रवाल से इस धटिया कार्य के लिए इस्तीफा मांगती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अवामी मंच के अध्यक्ष वीर प्रताप राणा, इन्द्रपाल सूद, विमल सैनी, तिलक राज शर्मा, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, अशोक जैन, रजीव कुमार, अमन सेठी, अवतार सिंह, नरेन्द्र सिंह, रकेश कुमार, अर्शदीप, सरताज सिंह, रविन्द्र भुल्लर, सन्नी भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here