एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आभासी मदर्स डे

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। कोरोना काल होने के कारण पिछले वर्ष से किसी भी त्योहार में पहले जैसी रौनक नहीं है। लोग आपस में मिल नहीं पा रहें और एक-दूसरे के साथ त्योहार नहीं मना पा रहें हैं। इसी कड़ी में स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल में भी तब त्योहार, उत्सव सदैव बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर आलोक बेताब के दिशा-निर्देश तथा रोहित सलारिया व अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में आभासी मदर्स डे मनाया गया।

Advertisements

जिसमें विद्यार्थियों ने मदर्स डे पर सुंदर-सुंदर चित्र और संदेश लिखकर कर कर्ड, अपनी मां को उपहार देते हुए फोटो, अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाता कॉलाज तथा मां के प्रति प्यार अभिव्यक्त करते हुए विडियो बना कर भेजी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर आलोक बेताब ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां की ममता अनुपम है मां के ऋण से उऋण नहीं हुआ जा सकता। ईश्वर के पश्चात मां ही निर्माता एवं पालनकर्ता है। मां का महत्व संसार में कभी काम नहीं हो सकता क्योंकि मां जैसा दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता,इस लिए दुनिया की हर मां को मेरा प्रणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here