कैमिस्टों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अधिकारियों को दे आदेश: कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन (पी.सी.ए.) के प्रवक्ता रमन कपूर ने बताया कि पी.सी.ए. पंजाब के प्रधान सुरिन्द्र दुग्गल, महासचिव जी.एस. चावला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर मांग की कि पंजाब के 27000 कैमिस्टों के हितों को ध्यान में रखते हुए, जिनके पास होलसेल तथा रिटेल के लाईसैंस हैं, उन कैमिस्टों की बाट और माप विभाग पंजाब द्वारा चैकिंग कर परेशान किया जा रहा है। रमन कपूर ने बताया कोई भी दवा विक्रेता खुली वस्तु नहीं बेचता, कैपसूल, गालियां तथा तरल शीशियां पैकिंग में ही बेचते हैं जो कि खुली नहीं होती तथा ड्रग मैन्यूफैक्चरों द्वारा ही सप्लाई की जाती हैं।

Advertisements

इस लिए इसमें नाप तोल का सवाल ही पैदा नहीं होता। गत दिनों पंजाब के कई जिलों जैसे कि मोहाली, संगरुर, बरनाला तथा अन्य जिलों में चैकिंग की गई और कैमिस्टों के चालान काटे गए। कोरोना महामारी के कारण पंजाब राज्य में कारोबार पहले से ही मंदा चल रहा है, इस लिए 27000 कैमिस्टों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पंजाब से पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन निवेदन करती है कि अधिकारियों को आदेश दे कर इस कारवाई को तुरंत रोका जाये जिससे कैमिस्टों को राहत मिल सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here