अतिरिक्त ज़िला मैजिस्ट्रेट ने साईबर कैफे के प्रयोग संबंधी आदेश किए जारी

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़) ।अतिरिक्त ज़िला मैजिस्ट्रेट जालंधर जसबीर सिंह ने फ़ौजदारी संहिता 1973 की धारा 144 अधीन प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ज़िला जालंधर (देहाती) की हद में आते सभी साईबर कैफे के मालिकों को आदेश दिए गए है, कि किसी अनजान व्यक्ति को जिसकी पहचान कैफे मालिक की तरफ से नहीं की गई, साईबर कैफे का प्रयोग करने पर रोक लगाई है। इसके इलावा प्रयोग करने वाले /आने वाले व्यक्ति की पहचान के रिकार्ड के लिए रजिस्टर लगाया जाये। जारी किये आदेशों में उन्होनें कहा कि साईबर कैफे का प्रयोग करने वाला व्यक्ति अपने हाथ से अपना नाम, घर का पता,टैलिफ़ोन नंबर और पहचान सम्बन्धित सबूत का इंदराज करेगा। इसके इलावा प्रयोग करने वाला /आने वाले व्यक्ति की पहचान उसके पहचान पत्र, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लायसैंस,पासपोर्ट,फोटो क्रेडिट कार्ड के साथ की जायेगी।

Advertisements

एक्टिविटी सरवर जो कि मुख्य सरवर में सुरक्षित होगा और इसका रिकार्ड मुख्य सरवर में कम से -कम छह महीनों के लिए सुरक्षित रखा जाना ज़रूरी है। उन्होनें बताया कि यदि साईबर कैफे में आने वाले किसी भी व्यक्ति की गतिविधि साईबर कैफे के मालिक को शकी लगती है, तो वह सबंधित थाने को सूचित करेगा। इसके इलावा किसी व्यक्ति की तरफ से इस्तेमाल किए गए विशेष कंप्यूटर के बारे में रिकार्ड को संभाल कर रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश 04.07.2021 तक लागू रहेगा।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here