अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने वृद्ध आश्रम में जाकर मनाया मदर्स-डे: विक्रांत राणा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के डायरेक्टर एडवोकेट विक्रांत राणा ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मदर-डे के मौके जालंधर के एक वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माताओं को ज़रूरत की चीजें मुहैया करवा के मनाया। राणा ने कहा अक्सर हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि मां को उसकी कड़ी तपस्या और हम पर लगाए उसकी सालों की मेहनत का धन्यवाद कहना, या आभार जताना भूल ही जाते हैं, तो मदर्स डे के बहाने ही सही हम एक दिन उस औरत के नाम करते हैं, जिसने अपना सब कुछ हमारे नाम कर दिया।

Advertisements

इस मौके पर संगठन की सयुक्त सचिव मनिंदर कौर ने कहा की संसार में परमात्मा के बाद माँ-बाप के अलावा कोई हमदर्द नहीं होता और उनकी सेवा तन मन से करनी चाहिये।

संगठन के मीडिया सलाहकार सुरिंदर रणदेव ने कहा की जो अपने माँ बाप को घर से निकाल देते है या उनकी इज़्ज़त नहीं करते वो जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाते। राणा ने वृध आश्रम के चेयरपर्सन तरसेम कपूर का भी आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here