पुरतकाल के लिस्बन में धूमधाम से मनाया बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़)। पुरतकाल के सिटी लिस्बन में बाबा शाहिब डा. भीमराव अंबेडकर जी का 130 वा जन्मदिवस प्रवासी भारतीयों की तरफ से बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिसमें कई लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अवतार बसरा जनरल सॅक्टरी गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब विशेष तौर पर हाजिर हुए, जिन्होंने बाबा साहिब के जीवन ओर उनके संघर्ष के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि कि बाबा शाहिब अंबेडकर जी की शिक्षाओं पर हमें चलना चाहिए जैसे उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी सफलताएं हासिल की और उच्च कोटि दर्जा प प्राप्त किया वैसे ही हमें भी अपने जीवन में अच्छे काम करते हुए आगे बढऩे की कोशिश करनी चाहिए।

Advertisements

इस दौरान अवतार बसरा ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर जी को गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है। इस अवसर पर अवतार बसरा जनरल सेक्टरी गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब, लिस्बन सिटी रविदास सभा प्रधान बलविंदर पाल, वाईस प्रधान बलविंदर कुमार, महासचिव बलवंत दास, वाईस सेक्टरी रोहित कुमार, कैशियर अमनदीप, वाईस कैशियर भूपिंदर जीत, सेवादार धनपत राय, गुरप्रीत सिद्धू, राजिंदर ददराल, हरभजन सिंह, सुमित, साबी, दीपा के इलावा और बहुत सारी संगतें हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here