सैंटर लाचोवाल के स्कूल के जोनल स्तरीय खेल मुकाबले आयोजित

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़): रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/अरविन्द शर्मा : किताबीज्ञान के साथ-साथ खेलों एवं सहपाठी क्रियाएं विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में अहम योगदान डालती हैं। यह विचार सैंटर हैड टीचर इंदरजीत कौर ने सोमवार को सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सटियाणा के खेल मैदान में जोनल स्तरीय प्राइमरी स्कूल गेम्स का उदघाटन करने के अवसर पर प्रकट किए। स्कूल मुख्य अध्यापिका प्रवीन गुलियानी ने खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जिन्दगी में ऊंचा उद्देश्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

प्रवीन ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि जोनल स्तरीय खेल मुकाबले 4 सितंबर से 5 सितंबर तक चलेंगे। जिनमें 7 स्कूलों के 120 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस दौरान लॉन्ग जंप ,हाई जंप ,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़, खो- खो, कबड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे।खेल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यातिथि सेंटर हैड टीचर इंदरजीत कौर ने एथलेटिक्स मुकाबले आरंभ करवा कर किया। इस अवसर पर कमलदीप , जसवीर कौर, रणबीर कौर, जरनैल सिंह, नरेंद्र कौर, अवनिंदर कौर इत्यादि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here