चौहाल स्कूल की छात्रा स्वीकृति ने माई रोल मॉडल विषय में ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग की सहायक गतिविधियों में पहले भी शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल ने एक बार फिर इंग्लिश बूस्टर क्लब के तहत करवाई गई पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल की छात्रा स्वीकृति ने माई रोल मॉडल विषय पर अपने विचार रखते हुए अपनी गाइड टीचर परमजीत कौर के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्वीकृति की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने स्वीकृति तथा उसकी गाइड टीचर परमजीत कौर को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों में एक और पन्ना जोड़ दिया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इससे दूसरे विद्यार्थियों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब बच्चे अंग्रेजी में भी बढ़-चढक़र बात करने लगे हैं। सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाई करवाई जाती है। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, अंकुर शर्मा, मनजिंदर कौर, नवनीत कौर ने भी स्वीकृति की इस उपलब्धि पर उसके अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा करवाई गई मेहनत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती। उन्हें केवल मौका दिए जाने की जरूरत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here