म्यूनिसीपल कर्मचारी एक्शन कमेटी की तरफ से मांगों संबंधी हड़ताल शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब म्यूनिसीपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के को कंनवीनर कुलवंत सिंह सैनी द्वारा सरकार के खिलाफ सभी मुलाजिम संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष में हिस्सा लेने के लिए कहा गया। क्योंकि यह सरकार जब से सत्ता में आई है सिर्फ झूठे वायदों की सरकार बनकर रह गई है। सबसं पहले मांग नर निगम नगर कौंसिल में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की थी जोकि 4 वर्ष बीत जाने पर भी यह मांग वहीं की वहीं खड़ी है। पक्के मुलाजिमों की 142 महीने का डीए का बकाया, नवा स्केल जो सरकार आगे से आगे लेकर जा रही है। जो विधायक इस सरकार में नए बनकर आए है उनको 7-8 महीने तक पैंशन लग जाएगी, सारे पंजाब में आउठसोर्स पर लगे मुलाजिम कच्चे ही चले आ रहे हैं। पंजाब न्यूज़ चैनलों पर डिबेटों में मौजूदा सरकार के प्रतिनिधिय कह रहे है कि हमें कच्चे मुलाजिम को पक्का करने संबंधी कोई जानकारी नहीं है जबकि सरकार बनते ही सारे विधायक को मांग पत्र दिए गए थे।

Advertisements

जहां तक की लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म महिंद्रा की रिहायश में भी बैठक हुई और मंत्री साहिब ने विश्वास दिलवाया कि वह उस कमेटी के प्रमुख प्रतिनिधि है इस समस्या का जल्द हल करेंगे, लेकिन सरकार जब पवित्र गुटका साहिब की शप्थ लेकर झूठ हो सकती है तो पंजाब के मुलाजिमों को और आम जनता को लोलीपोप देकर सरकार सत्ता में आई है। इस लिए एक्शन कमेटी पंजाब द्वारा 13 मई 2021 से हड़ताल का फैसला लिया गया है जिसके संबंध में नगर निगम होशियारपुर में प्रदर्शन किया गया और कोविड-19 को देखते हुए मुलाजिमों का इक्ट्ठ होने से रोका गया। इस अवसर पर दलीप कुमार, प्रधान ट्यूबवैल आप्रेटर, जानू, जसवीर कुमार, अरुण संधू, लक्की, रकेश कुमार सिद्धू और अन्य मुलाजिम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here