रोमी व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों को डेंगू के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. रणजीत सिंह के दिशा निर्देशानुसार और पीएससी मंड भंडेर के एसएमओ डा. एसपी सिंह की योग्य अगवाई में हैल्थ वैलनैस सैंटर मक्कोवाल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने लोगों को बताया कि डेंगू बुखार एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने के साथ होता है। यह मच्छर साफ ठहरे पानी में जैसे कि कूलरों, टैंकियों के पानी में पैदा होता है। इस लिए कूलरों के पानी को सप्ताह में एक बार जरुर बदलना चाहिए। छतों पर लगी पानी की टैंकी के ढंकन को अच्छी तरह बंद करना चाहिए।

Advertisements

डेंगू के लक्षण तेज बखार, सिर दर्द, चमड़ी पर दाने, मसूड़ों और नाक में खून का बहना, आंखों के पिछले हिस्से दर्द होना, गमले, ड्रम, टायर आदि जिनमें बरसाती पानी इक्ट्ठा हो सकता है को खुली स्थान पर या छत पर नहीं रखना चाहिए। कपड़े ऐसे पहने जिससे शरीर ढंका रहे ताकि मच्छर ना काट सके। सोने के समय मच्छरदानी, मच्छर भगलाने वाली क्रीम और तेल आदि का प्रयोग करें। बुखार होने की सूरत में तुरंत नजदीकी सरकारी संस्था में जाकर जांच करवाए। इस अवसर पर सीएचओ हरकीरत सिंह, कमलेश देवी एएनएम, आशा वर्कर, कमलेश देवी, हरकृष्ण सिंह, राजीव कुमार व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here