ए.टी.एम. मशीन ही चुरा ले गए चोर

chori-एस.एस.पी. ने किया मौके का दौरा, मशीन में थे 10 लाख रुपये-
होशियारपुर: होशियारपुर के कस्बा बुल्लेवाल में गत रात्रि चोर स्टेट बैंक का ए.टी.एम. ही उखाड़ कर ले गए। पता चला है कि मशीन में करीब 10 लाख रुपये की राशि थी। घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. धनप्रीत कौर ने मौके पर पहुंच कर वारदात का जायजा लिया। एस.एस.पी. ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एक तरफ जहां पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के दावे किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ चोर पुलिस की नाक तले बड़ी वारदातों को अंजाद देने से पीछे नहीं हट रहे। शहर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चालान काटने पर जोर दिया जा रहा है, मगर गत दिनों से चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं बड़े-बड़े लड़ाई झगड़ों के मामले में भी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। कटर के साथ ए.टी.एम. मशीन से चोरी करने के मामले तो काफी चर्चा में रहते हैं, मगर चोरों के हौंसले तो देखिये अब वे मशीनें ही चुराने लगे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सुरक्षा प्रबंधों में अब भी काफी चूक है, जिसे समय रहते दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े प्रबंध करने होंगे ताकि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे। बारदात की सूचना मिलने पर जहां डी.एस.पी. हरविंदर सिंह डल्ली, एस.एच.ओ. बिक्रमजीत सिंह भी पुलिस पार्टी सहित मौके पर मौजूद थे वहीं एस.एस.पी. ने खुद मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here