अलायंस क्लब इंटरनैशनल ने विश्व परिवार दिवस पर करवाया सैमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अलायंस क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट-119 द्वारा विश्व परिवार दिवस को समर्पित ’’परिवारवाद की महत्वता’’ के उपर एक सैमीनार करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एैली. सोमेश कुमार, आई.सी.सी. एैली एडवोकेट एस.पी.राणा. तथा एैली पुष्पिंदर शर्मा वी.डी.जी.-1 ने की तथा इस अवसर पर एैली अशोक पुरी इंटरनैशनल एडमिनिस्ट्रेटर, विशष मेहमान, डा. राम कुमार सिंगला, एैडीशनल डिस्ट्रिक्ट और सैशन जॅज, कपूरथला मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। ’’परिवारवाद की महत्वता’’ विचार चर्चा के एैली प्रो. दिलबाग राये तथा एैली. पुष्पिंदर शर्मा वी.डी.जी.-1 प्रोजेक्ट चेयरमैन थे। विचार चर्चा को शुरु करते हुए एडवोकेट हरीश एैरी ने मुख्य मेहमान की जान पहचान करवाने के पश्चात बताया कि भारतीय समाज में संयुक्त परिवार की महत्वता को समूचे संसार में जाना जाता है। उन्होने बताया कि इससे समाज की बहुत सी समस्यायें हल हो जाती हैं। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एैली सोमेश कुमार, ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया तथा क्लब द्वारा चलाये जा रहे अनेकों प्रोजेक्टों के साथ -साथ कोरोना कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

Advertisements

इस सैमीनार के मुख्य मेहमान डा. राम कुमार, एैडीशनल डिस्ट्रिक्ट और सैशन जॅज, कपूरथला ने कहा कि अच्छे संसार की संरचना के लिए एक अच्छा परिवार होना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि समाज के उच्च वर्ग के लोगों द्वारा अपराध तथा अपराधियों को संरक्षण देना समाज के लिए बहुत घातक बात है। अच्छी शिक्षा तथा अच्छे समाजिक व्यवहार द्वारा ही अच्छे समाज की सृजना की जा सकती है। इसके पश्चात एैली अशोक पुरी ने बताया कि विश्व परिवार दिवस समूचे विश्व के लोगों के लिए सेहत, विद्या, लैंगिक समानता, तथा बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए समाजिक योगदान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। इसके लिए समाज के सभी एन.जी.ओज़ को आगे आकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में एैली. एडवोकेट एस.पी.राणा. आई.सी.सी. ने मुख्यातिथि डा. राम कुमार, एैडीशनल डिस्ट्रिक्ट और सैशन जॅज, कपूरथला जी को इंटरनैशनल पिन लगा कर सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here