60 प्रतिशत गांवों ने अपने स्तर पर ठीकरी पहरों के माध्यम से लाकडाउन लागू किया: एसएसपी माहल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने आज कहा कि कोविड-19 के फैलाव पर काबू पाने के लिए  60 प्रतिशत गांव ठीकरी पहरों के माध्यम से अपने स्तर पर लाकडाउन लागू कर चुके हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि पुलिस व सिविल प्रशासन सभी गांवों में ठीकरी पहरे लगाकर गांव में वायरस के दाखिल न हो सकने को यकीनी बनाने के लिए जरुरी कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने आप को अलग करना ही कोरोना वायरस पर काबू पाने का एकमात्र रास्ता है, जिसके लिए अधिकारियों व लोगों को ठीकरी पहरों की जरुरत व अहमियत के बारे में जागरुक किया जा रहा है। माहल ने बताया कि अब तक होशियारपुर पुलिस के दायरे में आते 60 गांव अपने आप अपने गांवों में ठीकरी पहरे लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्व एकांतवास व बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने को यकीनी बनाकर बहुत हद तक ग्रामीण इलाकों में कोरोना के  फैलाव के कंट्रोल में सहायता मिलेगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी डी.एस.पीज सरपंचों के साथ बैठकें कर रहे हैं व ठीकरी पहरे लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरपंचों को यह यकीनी बनाने के लिए संवेदनशील बनाया गया था कि या तो बाहरी व्यक्तियों की ओर से कोरोना से बचाव का टीका 15 दिन पहले लगा होना चाहि या फिर उनके पास 72 घंटे पहले की कोविड की नैगेटिव रिपोर्ट हो। ग्रामीण नौजवानों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए एस.एस.पी ने कहा कि नौजवानों के पास अथाह जज्बा है व वे गांवों की सीमाओं में बाहरी व्यक्तियों के रोकने को यकीनी बना रहे हैं। उन्होंने उच्ची बसी व फतेहगढ़ गांवों की मिसाल दी जहां नौजवानों की सरगर्म सहभागिता से नाके प्रभावी साबित हो रहे हैं। उन्होंने बाकी गांवों के सरपंचों को लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने व प्रशासन का सहयोग करते हुए ठीकरी पहरे लगाने की अपील की ताकि वायरस के फैलाव की कड़ी को तोड़ा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here