25 मई को साहित्यकार तथा साहित्य प्रेमी अपनी रचनाओं द्वारा किसानों के हक में अपना समर्थन देंगे: अशोक पुरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के होशियारपुर यूनिट ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रिलायंस के दफ्तर के आगे दिन रात चलाये जा रहे धरने में समूचे देश में चल रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए, लोगों को वातावरण के प्रति जागरुक करने के लिए पेड़ लगाने की एक नई परम्परा शुरू की। इस अवसर पर धरने का नेतृत्व कर रहे कामरेड गुरमेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एक ऐसी परम्परा है जिसे हम सब को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। हम समाज के साथ हर तरह , हर वक्त खड़े हैं तथा देश की सरकार को इस बात को नजऱअंदाज नहीं करना चाहिए। कामरेड गुरमेश सिंह के साथ कामरेड गुरमीत सिंह, राम लुभाया, हरिन्द्र सिंह, रमेश कुमार, मनजीत सिंह तथा अन्य साथियों ने इस परम्परा को हर एक धरने में लागु करने पर ज़ोर दिया।

Advertisements

इस अवसर पर ज्ञान विज्ञान समिति के प्रसिद्ध नाटककार व फिल्म निर्माता अशोक पुरी ने बताया कि हम मिनी कहानियों, कविताओं के द्वारा भी संघर्ष कर रहे योद्धाओं के साथ खड़े हैं तथा हमेशा उनका उत्साह बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 25 मई को साहित्यकार तथा साहित्य प्रेमी अपनी रचनाओं द्वारा किसानों के हक में अपना समर्थन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here