यूटी व पैंशनर कर्मियों ने मांगों संबंधी विधायक अरुण डोगरा के माध्यम से पंजाब सरकार को भेजा पत्र

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। पंजाब यूटी कर्मियों व पैंशनर के आह्वान पर प्रधान राजीव शर्मा के नेतृत्व में पंजाब सरकार के खिलाफ चौथे दिन काली पट्टिया बांधकर विधानसभा हलका दसूहा के विधायक अरुण डोगरा को उनके निवास स्थान भोल पल्हार में उनके द्वारा पंजाब सरकार को एक मांग पत्र भेजा गया। जिसमें प्रधान राजीव शर्मा, महासचिव ब्रिंदर बिकी,ओर स्टेट केनबिनर जसबीर सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की कि चार साल गुजर जाने के बाद भी कर्मचारियों के साथ किया वायदा कोई भी पूरा नहीं किया अब कोरोना काल में सरकार द्वारा लगाई पाबंदी के अनुसार रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की की मान भत्ते पर लगे कर्मचारियों को कम से कम 18 हजार रुपए महीना दिया जाए और ठेका मुलाजि़म,कच्चे कर्मियों को रेगुलर किए जाए,पे कमीशन जारी किया जाए,

Advertisements

पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, मंहगाई भत्ते की पिशली किसते जारी की जाए,सरकारी डिपार्टमेंट का निजीकरण करना बंद किया जाए,खाली पोस्ट पर रेगुलर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए,यदि यह सारी मांगे ना मानी तो आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार को सता से बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा आज के इस प्रदर्शन में पेंशनर कुंदन सिंह, दविंदर सिंह,केशियर राजेश कुमार,शाम सिंह,हरीश कुमार,दिलदार सिंह,देश राज,जगदीश सिंह,शाम सिंह,मास्टर राजीव कुमार,मास्टर पवन जंगी आदि हाजिर हुए यह रोष प्रदर्शन लगातार स्ताइस मई तक जारी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here