पौधारोपण करके कैटल पाउंड को हरा भरा बनाया जाएगा: डा. बिन्दुसार शुक्ला

tree-plantation-cattel-pound-phalahi-hoshiarpur-punjab

-कैटल पाउंड फलाही में नई सोच ने पशुपालन विभाग के सहयोग से किया पौधारोपण-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक संस्था ‘नई सोच’ की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अगुवाई में कैटल पाउंड फलाही में पशु पालन विभाग के सहयोग से पौधारोपण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर गौसेवा आयोग पंजाब के सदस्य डा. बिन्दुसार शुक्ला एवं पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर हरमेश कुमार विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस दौरान कैटल पाउंड में पौधारोपण करते हुए डा. बिन्दुसार शुक्ला ने कहा कि कैटल पाउंड में अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण किया जाएगा ताकि वातावरण को साफ सुथरा रखा जा सके। उन्होंने नई सोच द्वारा गौसेवा एवं कैटल पाउंड को सुचारु रुप से चलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि जंगलात विभाग से अपील की कि जिन गौशालाओं के पास जगह उपलब्ध है उन्हें पौधे उपलब्ध करवाएं जाएं। इस मौके पर अश्विनी गैंद ने शहर की समस्त संस्थाओं से अपील की कि वे कौटल पाउंड व अन्य खाली जगहों पर पौधारोपण के लिए आगे आएं ताकि पर्यावरण को शुद्ध बनाकर स्वस्थ्य जीवन व्यतीत किया जा सके। श्री गैंद ने बताया कि कैटल पाउंड में पौधों की सुरक्षा के लिए भी प्रबंध करने हेतु संबंधित विभाग को कहा गया है। जिसके तहत जल्द ही बाड़बंदी की जाएगी। इस अवसर पर डा. मनमोहन सिंह, डा. बाली आदि भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here