कोविड आपदा की घड़ी में समाज सेवी संस्थाओं का आगे आकर सहयोग करना एक प्रशंसनीय प्रयास: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड आपदा की इस घड़ी में समाज सेवी संस्थान व निजी संस्थान जिस तरह से आगे आकर इस समय आपसी भाईचारे व अपने कर्तव्य के साथ काम कर रहे है यह एक प्रशंसनीय कदम है। जिसमें हम सभी को आगे आकर मिलकर काम करना होगा। उक्त विचार भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने आज होशियारपुर शिव भूमि में कोविड से मृतक देह का संस्कार करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट भेंट करते हुए कहे। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बाली अस्पताल के एमडी डा. जमील बाली ने यह पीपीई किट भेंट कर इस आपदा की घड़ी में जिस जिम्मेवारी से सरकार व लोगों से सहयोग कर रहें उसकी जिनती प्रशंसा की जाए कम है।

Advertisements

डा. जमील बाली ने शिव भूमि कर्मचारियों दह संस्कार के लिए पीपीकिट की भेंट

खन्ना ने कहा कि ऐसी विश्व स्तरीय आपदा में सरकार व समाज को आपस में मिलकर कार्य कर ऐसी आपदायों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। खन्ना ने सभी एनजीओ, धार्मिक व समाज सेवी संस्थाओं को आह्वान किया कि वे आगे आकर एकजुट होकर कोविड का शिकार लोगों की मदद करें। खन्ना ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जरुरतमंद लोगों को सहायता मुहैया करवाते रहेंगे। इस अवसर पर शिव भूमि के मुख्य सेवादार मास्टर विजय कुमार, समाज सेवी डा. जमील बाली, भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश कनवीनर डा. रमन घई, समाज सेवी उमेश जैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here