भाजपा महिला मोर्चा ने गांव थथलां में कैंप लगा कर लोगों को वितरित किया आयुर्वेदिक काढ़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एकता से किया गया प्रयास हर हाल में रंग लाता है। आज भी इस महामारी को हराने में केवल एक ही मूल मंत्र है कि सभी मिल कर इस के खिलाफ लड़ाई लड़ें, तो कोराना को हराया जा सकता है। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने आज जन जागरण अभियान के तहत गााँव थथलां में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने एवं आर्युवैदिक काढ़ा वितरण करने के लिए लगाए गए कैंप के अवसर पर कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि अन्य बहुत से मौके आएंगे, जब एक दूसर पर राजनीतिक नुक्ताचीनी की जा सकती है। पर अब समय इंसानी जिंदगी को बचाने का है। उन्होने कहा कि पूरा विश्व जो लड़ाई लड़ रहा है, उस लड़ाई में भारत के अंदर जो बैठे कुछ लोग न केवल नुक्ताचीनी करने में लगे हैं, बल्कि अलग अलग ढंग से कोरोना महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं। नीति तलवाड़ ने कहा कि गाँव हमारी धरोहर हैं ओर इन गाँवों का वातावरण हमेशा ही तंदरूस्त रहा है।

Advertisements

आज इस तंदरूस्त वातावरण में कोई जहर न घुलने पाए, इस के लिए हम सब को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। इस मौके पर नीति तलवाड़ ने महिलाओं को घरेलू ईलाज के साथ साथ अपने परिवार को तंदरूस्त कैसे रखना है, इस की जानकारी भी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर उन्होने गाँव वासियों को आर्युवैदिक काढ़ा वितरित किया व सेवन विधि से भी अवगत करवाया।

उन्होने पत्रक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी व मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रिया सैनी, संदीप कौर, मीनू बाला, अमिता, गुरमिंदर कौर लाडी, गांव थथलां के सरपंच सुमनजीत, पंचायत मैंबर बलजीत कुमार, सरबजीत कौर, तरलोक चंद, सरपंच रेखा रानी, नरिंदर कौर, परमिंदर कौर, भजन सिंह, बिंदर पाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here